5 tips to improve Child’s writing skill in hindi।बच्चों की सुंदर लेखन शैली के पांच तरीके।

How to improve Child’s writing skill? How can I improve my child’s writing skill? बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए क्या करें ?बच्चों की हैंडराइटिंग (लिखावट) सुधारने और उसमें गति कैसे लाएं ? बच्चों कि बेहतर लिखने की शैली में कैसे सुधार करें?

Mother helping her children to improve in their writing skill.

मनुष्य के व्यक्तित्व विकास में सुंदर लिखावट अहम भूमिका निभाता है। जिस प्रकार सुंदर वस्तुएं सभी को आकर्षित करती हैं उसी प्रकार सुंदर हैंडराइटिंग भी सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। अधिकतर माता-पिता अपने बच्चे कि खराब लिखावट से परेशान रहते है ।यदि ऐसे पैरेंट जिनके बच्चे कि हैंडराइटिंग खराब है तो इस लेख के माध्यम से पांच तरीके बता रही हूं जो कि आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

  • स्टडी टेबल का इस्तेमाल
  • रुचि के साथ लिखना
  • सुलेख लिखना
  • बेस्ट पेंसिल का इस्तेमाल
  • अक्षर और शब्दो की पहचान

स्टडी टेबल का इस्तेमाल

बच्चों के स्टडी टेबल का चुनाव करते समय ध्यान रखना चाहिए कि उसकी ऊंचाई अधिक न हो जिससे बच्चे अपना हाथ अच्छे से रख सके और कुर्सियां ऐसी हो जिसमें बच्चे अपने पैर जमीन पर रख सके और उस पर बैठकर बच्चों को लिखने में आरामदायक अनुभव हो।

रुचि के साथ लिखना

बच्चों के रुचि अनुसार कार्य होने पर वह उस कार्य को बहुत ही सरलता, सहजगता और मन लगाकर करते है।इसी प्रकार बच्चों की हैंडराइटिंग या लिखावट में सुधार करने के लिए उन्हे ऐसे खेल ,एक्टिविटीज कराए , जिससे उनमें लिखने के प्रति रुचि जागृत हो ।

सुलेख लिखना

बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने का सबसे अच्छा तरीका हैं कि उनसे प्रतिदिन दो पेज सुलेख लिखवाया जाए जिससे उनकी प्रैक्टिस बनी रहेंगी।सुलेख लिखने से बच्चों की राइटिंग में तो सुधार आता ही है साथ में हिंदी मात्रा सुधारने में भी मदद मिलती है।सुलेख का अर्थ है – सुंदर लेख।निरंतर बच्चों को सुलेख लिखवाने से धीरे- धीरे उनके लिखावट में सुधार आएगा तथा साथ में उनमें लिखने में भी तेजी आएगी।

बेस्ट पेंसिल या टूल्स का इस्तेमाल

बच्चों को आकर्षित करने वाली चीजें बहुत पसंद होती है। उनके हैंडराइटिंग को सुधारने में बेस्ट पेंसिल वा टूल्स बहुत मदद कर सकती है।पैरेंट भी इस बात को अवश्य ध्यान में रखे कि बच्चे द्वारा पेंसिल को पकड़ने का तरीका सही हो , जिससे लिखते समय उन्हे कोई समस्या उत्पन्न न हो। इस तरह की पेंसिल ले जिसका ग्रिप बहुत अच्छा हो जिसे बच्चों को पकड़ने में आसानी हो। इसी तरह भारत में 10 बेस्ट पेंसिल है –

  • Apsara
  • Nataraj
  • Faber Castell
  • Camlin
  • Doms
  • Brustro
  • Reynolds
  • KabeerArt
  • Staedtler
  • Pentonic

अक्षर और शब्दो की पहचान

बच्चे को अक्षर और शब्दो की पहचान और उसका ज्ञान होना अति आवश्यक है । अक्षर और शब्दों को धीरे-धीरे और समझ के साथ लिखने से उनकी हैंडराइटिंग में सुधार हो सकता है।पहले कम शब्द वाले वाक्यों को छोटे बच्चों से अभ्यास कराने से उन्हे बोरियत भी महसूस नही होगी।बच्चे अक्षरों को ज्यादा बड़ा वा छोटा न लिखे साथ ही साथ सभी के अंतर में ज्यादा दूरी न हो। इन सभी को ध्यान में रखते हुए आप बच्चों की राइटिंग में सुधार कर सकते है।

FAQ -लोगो द्वारा पूछे जानें वाले प्रश्न –

1.सुंदर लिखावट क्यों आवश्यक है?

उत्तर -सुंदर लिखावट व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाती है।अच्छी लिखावट होने से आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है ,जिस कारण उसका प्रभाव अन्य लोगों पड़ता है। परीक्षा में बच्चों द्वारा लिखे स्पष्ट और सुंदर लिखावट के कारण टीचर भी उन्हे अंक देते हैं।

2 सुंदर लिखावट कैसे लिखते है?

उत्तर -लिखावट लिखते समय अक्षरों का आकार और गठन पर विशेष ध्यान दिया जाए।लिखते समय कागज पर तेज दबाव न हो ।अक्षरों का तिरछा या ढाल , औसत आकार वा मोटाई उचित हो जिससे अक्षर मोती जैसे बनें।

इन तरीकों के द्वारा आप अपने बच्चों कि लिखावट में सुधार ला सकते हैं। आप एक बात का और विशेष ध्यान रखिए कि बच्चों को लिखते समय किस बात की परेशानी हो रही है यदि उसे कई बार एक ही परेशानी आए तो, उस समस्या को समाप्त करने की कोशिश करें।

Leave a Comment